नई दिल्ली. प्रसार भारती अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्स को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। प्रसार भारती की योजना है कि WAVES को यूट्यूब जैसा प्लेटफॉर्म बनाया जाए. इसी को देखते हुए यह भर्ती की जा रही है ताकि ओटीटी के फील्ड में WAVES एक लोकप्रिय प्लेटफॉर्म बने. इसके लिए क्रिएटिव डिज़ाइनर, ग्राफिक एडिटर और वीडियो एडिटर जैसे कई पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
पोस्ट- कंटेंट मैनेजर
पदों की संख्या– 5
योग्यता- किसी भी विषय में ग्रेजुएट और मास कम्युनिकेशन में डिग्री या डिप्लोमा
अनुभव- 5 साल
आयु सीमा- अधिकतम 45 वर्ष
पारिश्रमिक– 65 हज़ार रुपए प्रति माह
पोस्ट- कंटेंट एक्जीक्यूटिव
पदों की संख्या– 25
योग्यता- किसी भी विषय में ग्रेजुएट और मास कम्युनिकेशन में डिग्री या डिप्लोमा
अनुभव- 4 साल । टीवी, फिल्म, मीडिया में कंटेंट से जुड़े कार्यों का अनुभव होना चाहिए
आयु सीमा- अधिकतम 45 वर्ष
पारिश्रमिक– 40 हज़ार रुपए प्रति माह
पोस्ट- क्रिएटिव डिजाइनर
पदों की संख्या– 01
योग्यता- टीवी, फिल्मी प्रोडक्शन या ग्राफिक डिजाइन या विजुअल आर्ट या मल्टीमीडिया में मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री या डिप्लोमा
अनुभव- 8 साल, Photoshop, Illustrator, Premiere Pro, After Effects, XD, Figma, or similar tools जैसे सॉफ्टवेयर्स में काम करने का एक्सपीरियंस होना चाहिए
आयु सीमा- अधिकतम 45 वर्ष
पारिश्रमिक– 80 हज़ार रुपए प्रति माह
पोस्ट- ग्राफिक्स एडिटर
पदों की संख्या– 4
योग्यता- टीवी, फिल्मी प्रोडक्शन या ग्राफिक डिजाइन या विजुअल आर्ट या मल्टीमीडिया में मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री या डिप्लोमा
अनुभव- 5 साल, Photoshop, Illustrator, Premiere Pro, After Effects, XD, Figma, or similar tools जैसे सॉफ्टवेयर्स में काम करने का एक्सपीरियंस होना चाहिए
आयु सीमा- अधिकतम 45 वर्ष
पारिश्रमिक– 60 हज़ार रुपए प्रति माह
पोस्ट- वीडियो एडिटर
पदों की संख्या– 4
योग्यता- टीवी, फिल्मी प्रोडक्शन या ग्राफिक डिजाइन या विजुअल आर्ट या मल्टीमीडिया में मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री या डिप्लोमा
अनुभव- 5 साल। एफसीपी, एडोब प्रीमियम प्रो जैसे वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर्स में काम करने का एक्सपीरियंस होना चाहिए
आयु सीमा- अधिकतम 45 वर्ष
पारिश्रमिक– 50 हज़ार रुपए प्रति माह
पोस्ट- लाइब्रेरी असिस्टेंट
पदों की संख्या– 2
योग्यता- लाइब्रेरी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री या डिप्लोमा
अनुभव- 5 साल।
आयु सीमा- अधिकतम 45 वर्ष
पारिश्रमिक– 40 हज़ार रुपए प्रति माह
पोस्ट- मैनेजर
पदों की संख्या– 2
योग्यता- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मीडिया मैनेजमेंट, या सेल्स-मार्केटिंग, या बिजनेस एडमिन्सट्रेशन में बैचलर्स या मास्टर्स डिग्री
अनुभव- 8 साल।
आयु सीमा- अधिकतम 45 वर्ष
पारिश्रमिक– 80 हज़ार रुपए प्रति माह
पोस्ट- जूनियर मैनेजर
पदों की संख्या– 2
योग्यता- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मीडिया मैनेजमेंट, या सेल्स-मार्केटिंग, या बिजनेस एडमिन्सट्रेशन में बैचलर्स या मास्टर्स डिग्री
अनुभव- 5 साल।
आयु सीमा- अधिकतम 45 वर्ष
पारिश्रमिक– 80 हज़ार रुपए प्रति माह
कैसे आवेदन करें- इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यता और अनुभव के आधार पर निर्धारित पद पर ऑनलाइन आवेदन करें. इसके लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://avedan.prasarbharati.org/ . आवेदन करने की लास्ट डेट 25 सितंबर 2025 है. अभ्यर्थियों को अंतिम तिथि से पहले आवेदन करने की सलाह दी जाती है।
ज्यादा जानकारी के लिए इस ऑफिशियल नोटिफिकेशन पर क्लिक करें
https://prasarbharati.gov.in/wp-content/uploads/2025/09/NIA-new.pdf

