November 5, 2025 9:52 am

समाचारों और विज्ञापनों के लिए संपर्क करें

+91 9415440939 , 8920563882 , 9313314546

best news portal development company in india

‘कांतारा: चैप्टर 1’ की राष्ट्रपति भवन में हुई स्पेशल स्क्रीनिंग..बॉक्स ऑफिस पर बना रही ‘रिकॉर्ड की इनिंग’

राष्ट्रपति भवन में किसी भी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग होना अपने आप में उस फिल्म के महत्व और सफलता की कहानी को कहता है। कांतारा मूवी का क्रेज़ दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. एक्टर, डॉयरेक्टर और प्रोड्युसर ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर लगातार बढ़ रही कमाई के आकंड़े लगातार धमाल मचा रहे हैं। दशहरा के मौके पर रिलीज़ हुई इस फिल्म ने महज़ चार दिनों में 235 रुपए करोड़ कमा लिया है। आइए जानते हैं कि देश से लेकर विदेशों तक इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों को किस तरह से छू लिया है ?

SHARE:

‘कांतारा: चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर कर रही है कमाल

नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क. ‘कांतारा: चैप्टर 1’ फिल्म ने कमाल कर दिया है। दशहरा के त्योहार के मौके पर हुई छु्टटियों का फायदा इस फिल्म को खूब मिला. ये फिल्म दशहरे के मौके पर रिलीज़ हुई, इसके बाद से ही देश- विदेश में इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।

फिल्म के शोज़ हुए हाउसफुल

‘कांतारा: चैप्टर 1’  फिल्म के सभी शो लगभग हाउसफुल चल रहे हैं। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो महज़ 4 दिन में इस फिल्म ने 235 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार करके इतिहास रच दिया है. दर्शकों से मिले ज़बरदस्त रिस्पांस को देखते हुए लगता है कि फिल्म की कुल कमाई में और बढ़ोतरी होगी।

सिक्वल नहीं प्रीक्वल है कांतारा

बॉलीवुड में अक्सर एक सुपरहिट फिल्म के सिक्वल देखने को मिलते हैं लेकिन ‘कांतारा: चैप्टर 1’ साल 2022 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा की प्रीक्वल है, जो करीब एक हज़ार साल पहले की कहानी बताती है।

यह फिल्म एक आदिवासी समुदाय और ज़ालिम राजा के बीच संघर्ष की कथा को दर्शाती है, जिसमें संरक्षक देवता पांजुरली दैव की आस्था और लोककथा की झलक देखने को मिलती है।

ऋषभ शेट्टी का निर्देशन और कहानी ने दर्शकों के साथ साथ फिल्म समीक्षकों का भी दिल जीत लिया है। इस फिल्म के लेखक, निर्देशक और मुख्य अभिनेता ऋषभ शेट्टी हैं जिन्होंने एक बार फिर अपनी शानदार सिनेमाई प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

फिल्म में ऋषभ शेट्टी के साथ रुक्मिणी वसंत, जयराम, और गुलशन देवैया ने मुख्य भूमिकाएँ निभाई हैं। इन कलाकारों के सशक्त अभिनय और भावनात्मक गहराई ने कहानी को जीवंत बना दिया है।

फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, म्यूज़िक और बैकग्राउंड स्कोर दर्शकों को रहस्यमय लोककथा के संसार में खींच ले जाते हैं। ‘कांतारा: चैप्टर 1’ भारतीय संस्कृति, श्रद्धा और लोककथा का संगम बनकर उभरी है।

राष्ट्रपति भवन में ‘कांतारा: चैप्टर 1’ की विशेष स्क्रीनिंग

राष्ट्रपति भवन में किसी भी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग होना अपने आप में उस फिल्म के महत्व और सफलता की कहानी को कहता है। फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ की राष्ट्रपति भवन में विशेष स्क्रीनिंग हुई जिसमें ऋषभ शेट्टी, रुक्मिणी वसंत के अलावा फिल्म से जुड़े कुछ अन्य लोग भी मौजूद रहे। यह पूरी टीम के लिए गर्व का क्षण था और भारतीय सिनेमा के लिए भी एक बड़ा सम्मान है।

देश से लेकर विदेशों तक छाई फिल्म

‘कांतारा: चैप्टर 1’ न सिर्फ भारतीय दर्शकों बल्कि विदेशी दर्शकों के बीच भी खास जगह बना रही है। अमेरिका, सिंगापुर, दुबई और यूरोपीय देशों में इस फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है।

सिनेमाघरों में लगातार हाउसफुल शो इस बात का प्रमाण हैं कि भारतीय सिनेमा की लोककथाओं और संस्कृति में अब वैश्विक रुचि बढ़ रही है।

‘कांतारा’ सीरीज़ बना रही है नया इतिहास

2022 में रिलीज़ हुई ‘कांतारा’ ने ₹400 करोड़ से अधिक की कमाई की थी और अब ‘कांतारा: चैप्टर 1’ उस सफलता को नए मुकाम पर ले जा रही है।

फिल्म समीक्षकों का कहना है कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि भारतीय परंपरा, संस्कृति और आस्था की आत्मा को दर्शाने वाला एक सांस्कृतिक सिनेमाई अनुभव है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई ख़बरें

लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की है आज 150वीं जयंती..पीएम मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर दी श्रद्धांजलि…स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, एकता नगर में भव्य परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन