November 5, 2025 9:50 am

समाचारों और विज्ञापनों के लिए संपर्क करें

+91 9415440939 , 8920563882 , 9313314546

best news portal development company in india

देशभर के एकलव्य मॉडल स्कूलों के लिए निकली रिगुलर वैकेंसी..इस तारीख तक करें ऑनलाइन अप्लाई?

जनजातीय कार्य मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) में टीचिंग और नॉन-टीचिंग के 7000 से ज्यादा पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली गई है। ऑनलाइन अप्लाई करने की लास्ट डेट 23 अक्तूबर है। आइए जानते हैं इस भर्ती की पूरी डिटेल्स

SHARE:

PC- EMRS

नई दिल्ली. जनजातीय कार्य मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों यानि ईएमआरएस में टीचिंग और नॉन-टीचिंग के 7 हज़ार से अधिक पदों के लिए आवदेन पत्र आमंत्रित किए गए हैं

किन पदों के लिए निकली रिगुलर वैकेंसी?

टीचिंग पोस्ट

प्रिसिंपल के 225, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (पीजीटी) के 1460, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स (टीजीटी) के 3962 पदों के लिए सिलेक्शन किया जाएगा. हिंदी, अंग्रेजी, मैथ, फिजिक्स, कमेस्ट्री, हिस्ट्री, बॉयोलाजी, कॉमर्स, कम्प्युटर साइंस, इकानोमिक्स, साइंस, सोशल साइंस जैसे सब्जेक्ट्स की वैकेंसी निकली है।

पीजीटी के लिए हिंदी के 81, अंग्रेजी के 112, फिजिक्स के 198, कमेस्ट्री के 169, मैथ के 134, बॉयलोजी के 99 इतिहास के 140, भूगोल के 98, कॉमर्स के 120, कम्प्युटर साइंस के 154 और इकोनामिक्स के 155 पदों पर वैकेंसी निकली है।

टीजीटी के लिए हिंदी के 424, अंग्रेजी के 395, फिजिक्स के 198, गणित के 381, साइंस के 408, कम्प्युटर के 550 और सामाजिक विज्ञान के 392 पदों पर वैकेंसी निकली है।

नॉन-टीचिंग पोस्ट-

स्टॉफ नर्स के 550, हॉस्टल वॉर्डेन के 635, एकाउंटेंट के 61, जूनियर अस्सिटैेट के 228, लैब अटेंडेंट के 146 पदों पर रिगुलर बेसिस पर भर्ती की जाएगी.

क्या है योग्यता?

पीजीटी के लिए संबंधित विषय में किसी मान्यता प्राप्त यूनीवर्सिटी से मास्टर्स डिग्री और बीएड

टीजीटी के लिए संबंधित विषय में किसी मान्यता प्राप्त यूनीवर्सिटी से बैचलर्स डिग्री और बीएड के साथ सीटीईटी पास होना चाहिए

आयु सीमा-

अधिकतम 40 वर्ष। सभी वर्ग की महिलाओं के लिए 10 साल की छूट है। इसके अलावा एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमानुसार उम्र सीमा में छूट मिलेगी।

कैसे होगा सिलेक्शन

टीजीटी और पीजीटी पदों के लिए दो चरणों में लिखित परीक्षा होगी. प्री एग्जाम में बहुविकल्पी प्रश्न होंगे जिसमें जीके, रीजनिंग, हिंदी, अंग्रेजी जैसे विषय के प्रश्न आएंगे। इसके लिए दो घंटों तक का समय निर्धारित है।

इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों को मेन एग्जाम यानि मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा।  मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी।  इसके लिए कोई इंटरव्यु नहीं होगा।

प्रिंसिपल की पोस्ट के लिए के लिए प्री, मेंस और इंटरव्यु होगा.

परीक्षा के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम यानि सिलेबस ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. इसका लिंक है https://nests.tribal.gov.in/

कैसे करें आवेदन?

सबसे ज्यादा पढ़ी गई ख़बरें

लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की है आज 150वीं जयंती..पीएम मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर दी श्रद्धांजलि…स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, एकता नगर में भव्य परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन