एंटरटेनमेंट डेस्क. अपने बिंदास अंदाज के लिए प्रसिद्ध रणवीर सिंह ने अपने बर्थडे पर अपनी आने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ की पहली झलक दिखा दी है। दरअसल उनकी अपकमिंग मूवी ‘धुरंधर’ का फर्स्ट लुक रिवील हो गया है जिस फिल्म का टीजर माना जा रहा है.
कैसा है ‘धुरंधर’ का टीज़र?
‘धुरंधर’ फिल्म का टीज़र 2 मिनट 39 सेकेंड का है. ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित बताई जा रही है। फिल्म के फर्स्ट लुक को देखकर लग रहा है कि ये किसी सीक्रेट मिशन की कहानी है. रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन, और अर्जुन रामपाल के किलर लुक्स से दर्शकों को आकर्षित कर रहे है।
इस फिल्म की कहानी भारत और पाकिस्तान के आपसी संघर्ष के बीच एक सीक्रेट मिशन पर आधारित लग रही है. आर.माधवन का लुक भारत के सुरक्षा सलाहकार एनएसए अजीत डोभाल से मिलता जुलता लग रहा है. इससे लगता है कि पाकिस्तान के आतंकियों का खात्मा करने वाली ये कहानी हो सकती है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में रणवीर सिंह का रोल एक तेज, तर्राक और खतरनाक स्पाई एजेंट का रोल प्ले कर रहे हैं. घायल हूं इसीलिए घातक हूं. ये डॉयलाग बोलते हुए रणवीर सिंह का डेंजर लुक देखकर लगता है कि वे उनका ग्रे रोल हो सकता है वहीं अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना के विलेन के लुक्स में लग रहे हैं. फिल्म में संजय दत्त का भी अहम किरदार है.
सारा अर्जुन की धुरंधर शुरूआत
इन सभी धुरंधर कलाकारों के इंटेंस लुक्स को टीज़र में देखना अच्छा लगा. सोशल मीडिया में ‘धुरंधर’ के टीज़र को शानदार रिस्पांस मिला है. रिलीज होते ही ये टीज़र सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. इस फिल्म में फीमेल लीड के तौर पर रणवीर सिंह के अपोजिट सारा अर्जुन नज़र आएंगी. सारा अर्जुन अपने हिंदी फिल्मी करियर की शुरूआत इस फिल्म से करने जा रही हैं.
रणवीर सिंह अपने से 20 साल छोटी सारा अर्जुन के साथ रोमांस करते हुए नज़र आएंगे. सोशल मीडिया में इस एज गैप को लेकर कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं, कुछ लोगों ने इस जोड़ी को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठाए हैं, तो कुछ लोग तारीफ भी कर रहे है. अब तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा कि दोनों की ऑन स्क्रीन कमेस्ट्री कितनी हिट या फ्लॉप होती है?
धमाकेदार एक्शन से भरपूर धुरंधर 5 दिसंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी. उम्मीद है कि उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक की तरह ‘धुरंधर’ फिल्म कमाई के मामले में भी ‘धुरंधर’ साबित होगी.
आप भी धुरंधर का ये लेटेस्ट टीजर इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।
सौजन्य से- जियो स्टूडियो

