November 5, 2025 9:50 am

समाचारों और विज्ञापनों के लिए संपर्क करें

+91 9415440939 , 8920563882 , 9313314546

best news portal development company in india

NCERT में ग्राफिक डिजाइनर और डीटीपी ऑपरेटर की वैकेंसी..इस तारीख को होगा वॉक इन टेस्ट..जल्दी करें अप्लाई

NCERT के प्लानिंग एंड मॉनिटरिंग डिविजन (पीएमडी) की ओर से अनुबंध के आधार पर ग्राफिक डिजाइनर और डीटीपी ऑपरेटर (अंग्रेजी हिंदी/उर्दू) को नियुक्त करने के लिए वॉक-इन-स्किल टेस्ट 08 और 9 नवंबर 2025 को होगा। इन पदों के लिए आवश्यक योग्यता, अनुभव और वेतन के बारे में जानते हैं

SHARE:

PC- NCERT

नई दिल्ली.  योजना एवं अनुवीक्षण प्रभाग, एन.सी.ई.आर.टी. नई दिल्ली 2025-26 के लिए पीएसी और पीएबी द्वारा अनुमोदित कार्यक्रमों में अनुबंध के आधार पर ग्राफिक डिजाइनर और डीटीपी ऑपरेटर (अंग्रेजी हिंदी/उर्दू) को नियुक्त करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. ये नियुक्ति फिलहाल 31 मार्च 2026 तक है जिसे बढ़ाया भी जा सकता है।

पोस्ट- ग्राफिक डिजाइनर और डीटीपी ऑपरेटर (अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू)

योग्यता- ललित कला/ग्राफिक डिजाइन/डिजाइन/एनीमेशन/अनुप्रयुक्त कला में स्नातक या समकक्ष (4 वर्ष की डिग्री) या किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्राफिक्स एनिमेशन कंप्यूटर एप्लीकेशन मीडिया प्रोडक्शन और मैनेजमेंट जन संचार में एक साल के डिप्लोमा के साथ किसी भी विषय में स्नातक डिग्री

अनुभव- संबंधित क्षेत्र में तीन वर्ष का कार्य अनुभव (जो उम्मीदवार आवश्यक अनुभव का दावा करते हैं, उन्हें कौशल परीक्षा के समय वेतन पर्ची / बैंक स्टेटमेंट/ आयकर रिर्टन की सत्यापित प्रति भी कार्य अनुभव के प्रमाण के रुपमें प्रस्तुत करना करना अनिवार्य होगा।)

उम्र सीमा- अधिकतम 45 वर्ष

वेतन- 50 हज़ार रुपए प्रति माह

आवेदन कैसे करें- अपने समस्त डॉक्यूमेंट्स के सथा 08 नवंबर 2025 (शनिवार) को वॉक-इन-स्किल टेस्ट के लिए प्रकाशन प्रभाग, अंबेडकर ब्लॉक, एनसीईआरटी, नई दिल्ली में आएं और अपनी नवीनतम फोटोग्राफ और उनकी स्व-सत्यापित फोटोकॉपी के एक सेट के साथ प्रातः 9 से 10 बजे तक रजिस्ट्रेशन कराएं।


पोस्ट- डीटीपी ऑपरेटर (अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू)

योग्यता- किसी भी विषय में स्नातक और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डेस्क टॉप पब्लिशिंग में एक साल का डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स या किसी भी विषय में सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डेस्कटॉप पब्लिशिंग में एक साल का डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स

अनुभव- संबंधित क्षेत्र में तीन वर्ष का कार्य अनुभव (जो उम्मीदवार आवश्यक अनुभव का दावा करते हैं, उन्हें कौशल परीक्षा के समय वेतन पर्ची / बैंक स्टेटमेंट/ आयकर रिर्टन की सत्यापित प्रति भी कार्य अनुभव के प्रमाण के रुपमें प्रस्तुत करना करना अनिवार्य होगा।)

उम्र सीमा- अधिकतम 45 वर्ष

वेतन- 35 हज़ार रुपए प्रति माह

आवेदन कैसे करें- अपने समस्त डॉक्यूमेंट्स के सथा 09 नवंबर 2025 (रविवार) को वॉक-इन-स्किल टेस्ट के लिए प्रकाशन प्रभाग, अंबेडकर ब्लॉक, एनसीईआरटी, नई दिल्ली में आएं और अपनी नवीनतम फोटोग्राफ और उनकी स्व-सत्यापित फोटोकॉपी के एक सेट के साथ प्रातः 9 से 10 बजे तक रजिस्ट्रेशन कराएं।

ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें – https://ncert.nic.in/pdf/announcement/vacancies/projectstaffvacancy/PMD_Advt_GD_DTP_8-9_Nov.pdf

सबसे ज्यादा पढ़ी गई ख़बरें

लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की है आज 150वीं जयंती..पीएम मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर दी श्रद्धांजलि…स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, एकता नगर में भव्य परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन