📞
समाचारों और विज्ञापनों के लिए संपर्क करें News & Advertisement Enquiry
best news portal development company in india

CUET UG 2026 के लिए NTA ने जारी किया नोटिफिकेशन…इस डायरेक्ट लिंक से इस तारीख तक करें रजिस्ट्रेशन?

CUET UG 2026 (Common University Entrance Test – Undergraduate) एक नेशनल लेवल की प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाता है। इस परीक्षा के माध्यम से छात्र भारत के सरकारी विश्वविद्यालयों में स्नातक (UG) पाठ्यक्रमों में एडमिशन मिलता है। आइए जानते हैं कि इस परीक्षा की डिटेल्स

SHARE:

नई दिल्ली. एजुकेशन डेस्क। देशभर के लाखों छात्रों के लिए अच्छी ख़बर सामने आई है, जो छात्र केंद्रीय विश्वविद्यालयों और देश के प्रतिष्ठित कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट (UG) कोर्स में एडमिशन लेने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए CUET UG 2026 एक बेहद अहम परीक्षा है. CUET UG प्रवेश परीक्षा के माध्यम से विभिन्न विषयों में योग्यता के आधार पर प्रवेश दिया जाता है।

आवश्यक योग्यता
  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो या उपस्थित हो

  • आयु सीमा संबंधित विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार होगी

  • आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी

क्या है एंट्रेंस एग्जाम का पैटर्न ?

CUET UG 2026 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में निम्नलिखित सेक्शन शामिल होते हैं:

  • भाषा विषय

  • डोमेन विषय

  • जनरल टेस्ट (General Test)

कैसे करें तैयारी ?

  • CUET UG के लेटेस्ट सिलेबस के अनुसार अध्ययन करें

  • पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल करें

  • मॉक टेस्ट और ऑनलाइन टेस्ट सीरीज़ का अभ्यास करें

  • समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान दें

CUET UG 2026 के लिए आवेदन कैसे करें?

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.

2. होमपेज पर CUET UG 2026 Apply Online लिंक पर क्लिक करें.

3. पहले नया रजिस्ट्रेशन करें.

4. रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें.

5. आवेदन फॉर्म में सभी जरूरी जानकारी भरें.

6. फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.

7. अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.

8. कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें.

 “CUET UG 2026 की सभी महत्वपूर्ण तिथियाँ, आधिकारिक नोटिफिकेशन, सिलेबस और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए एनटीए की वेबसाइट https://nta.ac.in/  पर क्लिक करें

और रजिस्ट्रेशन के लिए इस ऑफिशियल लिंक पर क्लिक करें-  https://examinationservices.nic.in/ExamSysCUETUG26/root/Home.aspx?enc=Ei4cajBkK1gZSfgr53ImFYsjZOdyj8DuPcxGBqAK2DwPXgGzSvy8OkvXqQJ0Bni9

सबसे ज्यादा पढ़ी गई ख़बरें

उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन जेएनयू के 9वें दीक्षांत समारोह में हुए शामिल…आधुनिक विज्ञान और पारंपरिक मूल्यों के विकास पर दिया ज़ोर…शिक्षा के माध्यम से युवा वर्ग विकसित भारत 2047 के विजन को करें