November 5, 2025 9:47 am

समाचारों और विज्ञापनों के लिए संपर्क करें

+91 9415440939 , 8920563882 , 9313314546

best news portal development company in india

जनर्लिज्म मास कम्युनिकेशन के छात्रों के लिए अच्छी ख़बर…जल शक्ति मंत्रालय में पेड इंटर्नशिप का अवसर

भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय ने मीडिया के छात्रों को अच्छी खबर दी है। दरअसल मंत्रालय की ओर से इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। मिनिस्ट्री के डिपार्टमेंट ऑफ वॉटर रिसोर्सेज, रिवर डेवलपमेंट एंड गंगा रिजनरेशन (DoWR, RD & GR) ने मास कम्युनिकेशन ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों से आवेदन आमंत्रित किया है। आइए जानते हैं कि इसकी डिटेल्स

SHARE:

नई दिल्ली. करियर डेस्क

भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय ने मीडिया के छात्रों से पेड इंटर्नशिप के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। इंटर्नशिप के लिए सिलेक्टेड स्टूडेंट्स को मंत्रालय की मीडिया और सोशल मीडिया गतिविधियों में कार्य करने का अवसर मिलेगा।

पोस्ट- पेड इंटर्न

योग्यता- जनर्लिज्म मास कम्युनिकेशन में बैचलर्स या मास्टर्स डिग्री या पीजी डिप्लोमा होना चाहिए। जो छात्र मास कम्युनिकेशन या पत्रकारिता में डिग्री या डिप्लोमा का कोर्स कर रहे हों या MBA मीडिया मैनेजमेंट या डिजिटल मीडिया की में अध्ययनरत हों। उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त कॉलेज/विश्वविद्यालय से होना चाहिए और सभी शर्तें दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरी करनी होंगी।

इंटर्नशिप कार्यक्रम “चयनित उम्मीदवारों” को विभाग के मीडिया/सोशल मीडिया गतिविधियों से संबंधित कार्यों से जुड़ने के लिए अल्पकालिक अनुभव प्रदान करता है। यह कार्यक्रम “इंटर्न्स” को मीडिया/सोशल मीडिया से संबंधित गतिविधियों आदि के क्षेत्र में विभाग के कामकाज से अच्छी तरह परिचित कराने में मदद करेगा।

इसके साथ ही, ये “इंटर्न्स” इस विभाग के व्यापक प्रचार-प्रसार की प्रक्रिया में योगदान देंगे ताकि जल संसाधनों के विकास और प्रबंधन के महत्व के बारे में समग्र रूप से जागरूकता पैदा की जा सके। “इंटर्न्स” के लिए यह कार्यक्रम भारत सरकार के कामकाज से परिचित कराने का एक माध्यम होगा।

मानदेय- 15 हजार रुपए प्रति माह

अवधि– इंटर्नशिप की अवधि 6 से 9 महीने होगी। सफलतापूर्वक इंटर्नशिप पूरी करने पर प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

आवेदन कैसे करें- इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए इस लिंक पर क्लिक करें  https://mowr.nic.in/internship

आवेदन की अंतिम तिथि- 

ज्यादा जानकारी के लिए इस ऑफिशियल लिंक पर क्लिक करें- https://mowr.nic.in/internship/guidelines/Guidelines_for_Internship_programme_2025-26.pdf

सबसे ज्यादा पढ़ी गई ख़बरें

लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की है आज 150वीं जयंती..पीएम मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर दी श्रद्धांजलि…स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, एकता नगर में भव्य परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन