नई दिल्ली. करियर डेस्क
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के रोजगार महानिदेशालय द्वारा नेशनल करियर सर्विसेज (NCS) यानिए राष्ट्रीय करियर सेवा की शुरुआत 20 जुलाई, 2015 को की थी। यह एक वन-स्टॉप समाधान है जो रोजगार और करियर संबंधी सेवाओं की विस्तार से जानकारी देता है।
इस मंत्रालय में संविदा के आधार पर यंग प्रोफेशनल की वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. ये 1 साल का कान्ट्रैक्ट है जिसे आगे बढ़ाया भी जा सकता है।
पद– यंग प्रोफेशनल
पदों की संख्या- 11 (लॉ के लिए 7, इकोनामिक्स के लिए 3, पब्लिक पॉलिसी में 1)
योग्यता- लॉ के लिए एलएलबी, एमबीए, पब्लिक पॉलिसी में मास्टर्स डिग्री
अनुभव- संबंधित क्षेत्र में 2 साल का अनुभव
उम्र सीमा- अधिकतम 32 वर्ष
पारिश्रमिक– 60 हज़ार रु. प्रति माह
आवेदन कैसे करें- इच्छुक पात्र उम्मीदवार एनसीएस पोर्टल पर निम्नलिखित लिंक पर अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं: https://recruitment.ncs.gov.in/recruitment-of-young-professional-2025-userselection।
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 13.11.2025 है। भौतिक आवेदन या ईमेल द्वारा किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएँगे
ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें- https://www.ncs.gov.in/Documents/Application-for-Engagement-of-Young-Professional-reg_0001.pdf

