November 5, 2025 9:54 am

समाचारों और विज्ञापनों के लिए संपर्क करें

+91 9415440939 , 8920563882 , 9313314546

best news portal development company in india

यंग प्रोफेशनल की इस मंत्रालय में निकली वैकेंसी..60 हज़ार मिलेगी सैलरी..इस तारीख तक करें अप्लाई

भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय ने संविदा के आधार पर यंग प्रोफेशनल की वैकेंसी निकाली है. चयनित यंग प्रोफेशनल को वरिष्ठ अधिकारियों और विभिन्न समितियों को कानून, नियम और विनियम तैयार करने और उनके कार्यान्वयन और किसी भी अन्य समान/संबंधित कार्य में सहायता प्रदान करना होगा। आइए जानते हैं कि इस पद के लिए क्या है आवश्यक योग्यता और कैसे करना है आवेदन?

SHARE:

PC- Ministry of Labor and Employment

नई दिल्ली. करियर डेस्क

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के रोजगार महानिदेशालय द्वारा  नेशनल करियर सर्विसेज  (NCS) यानिए राष्ट्रीय करियर सेवा की शुरुआत 20 जुलाई, 2015 को की थी। यह एक वन-स्टॉप समाधान है जो रोजगार और करियर संबंधी सेवाओं की विस्तार से जानकारी देता है।

इस मंत्रालय में संविदा के आधार पर यंग प्रोफेशनल की वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. ये 1 साल का कान्ट्रैक्ट है जिसे आगे बढ़ाया भी जा सकता है।

पद– यंग प्रोफेशनल

पदों की संख्या- 11  (लॉ के लिए 7, इकोनामिक्स के लिए 3, पब्लिक पॉलिसी में 1)

योग्यता- लॉ के लिए एलएलबी, एमबीए, पब्लिक पॉलिसी में मास्टर्स डिग्री

अनुभव- संबंधित क्षेत्र में 2 साल का अनुभव

उम्र सीमा- अधिकतम 32 वर्ष

पारिश्रमिक– 60 हज़ार रु. प्रति माह

आवेदन कैसे करें- इच्छुक पात्र उम्मीदवार एनसीएस पोर्टल पर निम्नलिखित लिंक पर अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं: https://recruitment.ncs.gov.in/recruitment-of-young-professional-2025-userselection।

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 13.11.2025 है। भौतिक आवेदन या ईमेल द्वारा किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएँगे

ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें- https://www.ncs.gov.in/Documents/Application-for-Engagement-of-Young-Professional-reg_0001.pdf


सबसे ज्यादा पढ़ी गई ख़बरें

लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की है आज 150वीं जयंती..पीएम मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर दी श्रद्धांजलि…स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, एकता नगर में भव्य परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन