📞
समाचारों और विज्ञापनों के लिए संपर्क करें News & Advertisement Enquiry
best news portal development company in india

IIT दिल्ली ने अप्रेंटिसशिप के लिए मांगे आवेदन…जानिए कितना मिलेगा स्टाइपेंड,कैसे होगा सिलेक्शन?

IIT दिल्ली से जुड़कर जो छात्र कुछ सीखना चाहते हैं उनके लिए अच्छी ख़बर है। यहां से अप्रेंटिसशिप करते हुए आप लर्निंग के साथ साथ अर्निंग भी करेंगे। संस्थान ने अप्रेंटिसशिप एक्ट, 1961 के तहत एक साल के लिए अप्रेंटिसशिप के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार बिना किसी एप्लीकेशन फीस के 19 जनवरी 2026 तक अप्लाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके लिए क्या है योग्यता और चयन प्रक्रिया

SHARE:

PC- IIT Delhi

नई दिल्ली. करियर डेस्क। IIT दिल्ली, देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है। संस्थान ने अप्रेंटिसशिप के लिए योग्य और पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसका उद्देश्य तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है, ताकि प्रतिभागी उद्योग की वास्तविक जरूरतों के अनुरूप अपने कौशल को विकसित कर सकें। इस अप्रेंटिसशिप से छात्रों को प्रैक्टिकली सीखने का एक्सपीरियंस मिलेगा।

संस्थान के अधिकारियों के अनुसार, यह अप्रेंटिसशिप कार्यक्रम विभिन्न इंजीनियरिंग और तकनीकी विभागों में उपलब्ध होगा। इसमें चयनित अभ्यर्थियों को प्रयोगशालाओं, अनुसंधान परियोजनाओं और प्रशासनिक इकाइयों में काम करने का अवसर मिलेगा।

अप्रेंटिसशिप के दौरान प्रशिक्षुओं को अनुभवी प्रोफेसरों और विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार आईआईटी दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया और पात्रता से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

पद- अप्रेंटिसशिप

अवधि- 12 महीने

पदों की संख्या- 29

आवश्यक योग्यता – इसके लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, होटल मैनेजमेंट अथवा केटरिंग में की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।

आयु सीमा- इस अप्रेंटिसशिप भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु की गणना 19 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी. आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार छूट मिलेगी।

कितना मिलेगा स्टाइपेंड- अप्रेंटिसशिप के लिए चयनित उम्मीदवारों को 12,000 रुपये से 15,000 रुपये प्रति माह तक का स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा जो अप्रेंटिसशिप अवधि के दौरान दिया जाएगा। चयन संस्थान द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार किया जाएगा.

कैसे करें आवेदन- उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए NATS यानि   National Apprenticeship Promotion Scheme   पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा.इसके लिए उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन के बाद आवश्यक जानकारी भरें.आवेदन फॉर्म सबमिट करें.

ज्यादा जानकारी के लिए इस ऑफिशियल लिंक पर क्लिक करें

https://home.iitd.ac.in/uploads/Advt.for-Apprenticeship-dated-29.12.2025.pdf 

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://nats.education.gov.in/student_type.php

सबसे ज्यादा पढ़ी गई ख़बरें

उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन जेएनयू के 9वें दीक्षांत समारोह में हुए शामिल…आधुनिक विज्ञान और पारंपरिक मूल्यों के विकास पर दिया ज़ोर…शिक्षा के माध्यम से युवा वर्ग विकसित भारत 2047 के विजन को करें