नई दिल्ली. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2025 के लिए निर्धारत पात्रता पूरा करने वाली छात्राओं से आवेदन आमंत्रित किए हैं.
क्या है सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप स्कीम?
इस स्कॉलरशिप के ज़रिए उन छात्राओं की आर्थिक मदद की जाती है जिन्होंने 10वीं यानि हाईस्कूल की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है और जो अपने परिवार में एकलौती संतान हैं।
इस योजना के तहत जो छात्राएं सिलेक्ट होंगी उनको हर महीने 500 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी जो कि अधिकतम दो वर्ष तक जारी रहेगी.
वर्ष 2024 में प्रदान की गई CBSE एकल बालिका संतान छात्रवृत्ति – कक्षा X के नवीनीकरण हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।
इसका उद्देश्य छात्राओं को पढ़ाई के दौरान आर्थिक मदद देकर उनकी शिक्षा को प्रोत्साहित करना है। इस योजना के तहत 1,500 रुपये प्रति माह ट्यूशन फीस भी दी जाती है.
इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट पहले 23 अक्टूबर थी, जिसे अब बढ़ाकर 20 नवंबर 2025 तक कर दिया गया है।
आवश्यक पात्रता
इस स्कॉलरशिप पाने के लिए आवश्यक पात्रता ये है कि छात्रा अपने माता-पिता की इकलौती संतान होनी चाहिए। उसको भारतीय नागरिक होना चाहिए। इसके अलावा, छात्रा को CBSE से कक्षा 10वीं की परीक्षा फर्स्ट डिविजन यानि कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए।
यह स्कॉलरशिप दो साल तक मिलती है. कक्षा 11 पूरी करने के बाद छात्रा इसे एक वर्ष के लिए रिन्यु यानि नवीनीकरण कर सकती इसके लिए जरूरी है कि उसके 11वीं क्लास कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास हुई हो। इसका अर्थ है कि छात्रा शुरू से ही पढ़ाई में अच्छी हो ।
आवेदन की प्रक्रिया
इस स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए www.cbse.gov.in के Scholarship Link पर क्लिक करके फॉर्म भरें।
वेबसाइट पर जाने के बाद छात्राओं को मुख्य पेज पर “सार्वजनिक सूचना” के बगल में दिए गए ‘Apply’ लिंक पर क्लिक करना होगा. लिंक पर क्लिक करते ही छात्रा दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएगी.
विस्तृत दिशानिर्देश, पात्रता शर्तें एवं ऑनलाइन आवेदन प्रपत्र बोर्ड की वेबसाइट www.cbse.gov.in के Scholarship Link पर उपलब्ध हैं।

